विनय कुमार सक्सेना ने ली दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ

FTqefn9aQAApV7p

विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अनिल बैजल के पद से इस्तीफा देने के बाद 23 मई को खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था।

बता दें कि पांच साल और चार महीने तक दिल्ली एलजी के रूप में काम करने वाले बैजल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।

बयान में कहा गया है, “भारत के राष्ट्रपति ने विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करने की कृपा की है।”

सक्सेना ने 27 अक्टूबर 2015 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।

You may have missed