कॉलेज के प्रोफेसर हैं गोविंदा जैसा डांस करने वाले अंकल
सोशल मीडिया पर एक अंकल का डांस वीडियो वायरल है। उन्होंने फिल्म खुदगर्ज के गाने ‘आप के आ जाने से’ पर जांस कर तहलका मचा रखा है। इस वीडियो को अबतक लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पीपिंग मून के अनुसार इस शख्स का नाम संजीव श्रीवास्तव है वे 46 साल हैं। इन्हें प्यार से लोग डब्बू अंकल कहते हैं।
संजीव भोपाल के पास विदिशा के रहने वाले हैं। वे फिलहाल भोपाल की भाभा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। उनका कहना है कि उन्हें डांस करने का शौक बचपन से है और वे कई डांस प्रतियोगिता में भाग लेते रहते हैं और पुरस्कार भी जीतते है। उन्हें डांस करने की प्रेरणा मिथुन चक्रवर्ती से मिली।
संजीव ने बताया कि यह वीडियो 12 मई का है उन्होंने यह डांस अपने साले की शादी में किया था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरा वीडियो इतना वायरल हो जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद से उनके जानने वाले लोगों ने उन्हें खूद सराहा।