September 22, 2024

विस बैकडोर भर्ती जांचः नियुक्ति संबंधी फाइलों से नदारद है कई अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट

देहरादून। विधानसभा की विवादित भर्तियों में जांच टीम को प्रारंभिक चरण में फाइलों में कई अनियमितताएं मिली हैं। जांच टीम मंगलवार शाम देर तक फाइलों को खंगालती रही।

जांच टीम के अध्यक्ष डीके कोटिया और सदस्य सुरेन्द्र रावत तथा अवेन्द्र नयाल मंगलवार सुबह पौने दस बजे विधानसभा पहुंचे। उन्होंने देर शाम साढ़े सात बजे तक पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान हुई नियुक्तियों की फाइलों का परीक्षण किया।

सूत्रों ने बताया फाइलों में गड़बड़ियां मिली हैं। बीते तीन दिन में टीम 55 से ज्यादा फाइलों का अवलोकन कर चुकी है। नियुक्ति संबंधी फाइलों में तमाम कर्मियों के सर्टिफिकेट तक नहीं मिले।

विधानसभा सचिवालय के गेट पर मंगलवार को प्रदर्शन के मद्देजनर पुलिस का पहरा रहा। पुलिस के जवान विस परिसर के गेट पर डटे रहे और गहन पूछताछ के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया गया। हालांकि विधानसभा सचिवालय में माहौल काफी शांत नजर आया।

विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच के लिए पहुंची कमेटी के तीन सदस्यों ने सुबह दस बजे दफ्तर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया था जबकि देर शाम तक फाइलों को खंगालने का काम जारी रहा। इस दौरान विस नियुक्तियों से जुड़ी कई फाइलों को खंगाला गया।

सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति से जुड़ी 200 से अधिक फाइलों की जांच समिति को करनी है और एक-एक कर सभी फाइलों को जांच जा रहा है। कमेटी के कामों में किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए विधानसभा सचिवालय के तीसरी मंजिल में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com