आनंद ने रियाद में लहराया परचम, वर्ल्ड रैपिड शतरंज खिताब जीता

0
0633cdfe4d266be14068010171644799

14 बरस बाद पहला रैपिड विश्व खिताब जीतने वाले भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने कहा कि वे निराशावादी सोच के साथ टूर्नामेंट में उतरे थे लेकिन अपराजेय अभियान के साथ विश्व खिताब जीतकर खुद हैरान हैं। पिछले कुछ अर्से से लगातार खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे 48 बरस के आनंद ने शानदार वापसी करते हुए रियाद में रैपिड विश्व खिताब जीता।

जीत के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 2 रैपिड टूर्नामेंट काफी खराब रहे थे। मैं यहां निराशावादी सोच के साथ उतरा था लेकिन यह अद्भुत सरप्राइज रहा लेकिन मैंने अच्छा खेला। पूर्व विश्व चैंपियन पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहे और टाईब्रेकर में ब्लादीमिर फेडोसीव और इयान नेपोम्नियाश्चि को हराकर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 2 गेमों के टाईब्रेकर में फेडोसीव को 2-0 से हराया।

आनंद ने कहा कि यह साल उनके लिए काफी कठिन रहा। लंदन शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट बड़ा निराशाजनक रहा। ऐसा नहीं है कि लंदन में मुझे काफी अपेक्षाएं थीं लेकिन फिर भी मुझे लगा था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। आखिरी स्थान पर रहना मेरे लिए करारा झटका था। टूर्नामेंट के पहले दिन उन्हें बहुत अच्छा लगा, क्योंकि वे अच्छा खेल रहे थे और इससे उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *