सहसपुर विधानसभाः रतनपुर मल्हान में बालीबाल प्रतियोगिता आयोजन, राकेश नेगी ने किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ
सहसपुर। सहसपुर विधान सभा के तहत रतनपुर में शनिवार को ग्रामीण बालीबाल प्रतियोगिता की शुभारम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता में सहसपुर विधानसभा के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा टीम हिस्सा ले रही है। बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन यूथ क्लब रतनपुर मल्हान द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मल्हान ग्रांट, सेलाकुंई, जोलग्राट, प्रेमनगर, रतनपुर, नयागांव आदि की टीम हिस्सा ले रही हैं।
इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह नेगी ने किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों से उनका परिचय भी लिया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेल आत्मविश्वास को जागता है। साथ ही खेल आपसी भाईचारे और बराबरी का संदेश भी देता है। इस दौरान राकेश नेगी खिलाड़ियों के साथ बालीबाल उनका उत्साहवर्धन भी किया।
इस दौरान आयोजक नवीन रावत, सतेन्द्र बुटोला, सुरेन्द्र कपरवान, दलवीर रावत, काकू जगवान, हरेन्द्र नेगी, विजय नेगी, विक्रम पंवार आदि मौजूद रहे।