September 22, 2024

उत्तराखण्ड में मतदान सम्पन्न, 632 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में शाम 5 बजे तक 59.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से ये आंकड़े जारी किये गए हैं।

राज्य के 13 जिलों में पांच बजे तक हुआ इतना मतदान

अल्मोड़ा 50.65, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, हरिद्वार में 67.58, नैनीताल में 63.12, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।

चुनाव के बाद 632 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

रोचक तथ्य यह है कि पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से 57 सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय हासिल करने वाली भाजपा के सामने चुनौती न केवल अपनी साख बचाने की है बल्कि वह कांग्रेस के साथ एक कड़े मुकाबले में उलझी हुई है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि चुनाव में बाजी किसी भी तरफ पलट सकती।

करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस में होना तय है। हांलांकि, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है। इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है। हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com