भारी बारिश से लखनऊ एयरपोर्ट पर हर तरफ पानी ही पानी
राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही बारिश से शहर के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जलभराव हो गया है। जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले छह-सात दिनों में हुई बारिश से शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव हो गया है तो कई जगहों पर सड़कें भी धंस गईं।
प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युद्घस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे।