September 22, 2024

बंगाल की खाड़ी में और मजबूत हुआ चक्रवाती तूफान, इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश, रेड अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी में आए ईरानी चक्रवात निवार का असर अभी खत्म भी नहीं हुआ है  कि एक और चक्रवात के दस्तक देने की संभावना बन गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन चुका है जिसकेअगले 8-12  घंटे में डीप डिप्रेशन में बदलने की आशंका है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ ही घंटे में  यह और भी ताकवर हो सकता है। इसके चलते एक बार फिर कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। 

भारतीय मौसम विज्ञान ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है और आगे जाकर यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इस वजह से दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अंदेशा है।

आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर कहा है कि  ‘तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाके और दक्षिण रायलसीमा में एक दिसंबर से तीन दिसंबर के बीच हल्की या भारी बारिश का अनुमान है।’

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ये तूफान श्रीलंका के तट से टकराएगा। हालांकि, इसका ज्यादातर असर तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों पर पड़ेगा। यहां 1 से 4 दिसंबर तक लगातार भारी बारिश होने की आशंका है। तूफान के दौरान इन तटीय इलाकों में 65-100 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

आइएमडी ने संभावित तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। केरल के चार जिलों-तिरुअनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा और अलप्पुझा के लिए रेड अलर्ट की घोषणा की गई है। इन जिलों में तीन दिसंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दूसरी तरफ, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गई है। तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इस दौरान मछुआरों को एक दिसंबर की रात से दक्षिण पूर्व तथा पास के लगे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में तथा दो दिसंबर से अगले 24 घंटे के लिए पूर्वी श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु-केरल के तटों के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा कि जो लोग समुद्र में गए हैं, वो जजल्द लौट आएं ।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com