September 23, 2024

दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, मौसम विभाग की चेतावनी, अलगे 12 घंटे में इन राज्यों में आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली व दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार सुबह मामूली बूंदाबांदी देखने को मिली है। बारिश से मौसम सुहाना हो गया और सूर्य की तपन से भी लोगों को राहत मिली। तापमान में भी गिरावट देखी गई है। 

दूसरी पहाड़ों के कुछ इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटे में मध्यप्रद्रेश के कई इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक साहा ने कहा कि दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवाती दबाव और पश्चिमी राजस्थान पर ऊपरी हवा के संचलन के कारण बूंदाबांदी हुई है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में रविवार तक ऐसा मौसम बना रह सकता है।

साहा ने कहा कि गुरुवार को खंडवा में अधिकतम तापमान 40.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर में अधिकतम तापमान क्रमश: 35.3, 35.5, 34.8 और 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

– इन राज्यों में आंधी तूफान और गरज की चेतावनी

इसके साथ ही पंजाब, दिल्ली ,चंडीगढ़ राजस्थान हरियाणा, बिहार, यूपी, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज गरज के साथ आंधी के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। वहीं विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और जम्मू-कश्मीर में भी गरज के साथ तेज हवाओं को लेकर सावधान रहने को कहा गया है।

– इन इलाकों में होगी ओलावृष्टि 

भारतीय मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटों तक राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मौसम बदलेगा।

इन जिलों मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने, अचानक तेज हवाएं चलने तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। प्रवक्ता के मुताबिक इस मौसमी बदलाव का असर 12 मार्च को सर्वाधिक देखने को मिलेगा जबकि 13 मार्च से एक बार पुनः मौसम शुष्क रहेगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com