September 22, 2024

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटों में इन इलाकों में ओले और गरज के साथ मूसलाधार बारिश

पहाड़ों के कुछ इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों के मौसम में भी तापमान में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी भी देखने को मिली है, जिससे तापमान भी नीचे लुढ़क गया।

 वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई इलाको में गरज और ओले के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्य में कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों पर भी आज हल्की बारिश की जाहिर की गई है। पहाड़ों पर ओले और बारिश में रविवार से फिर बढ़ोतरी की देखने को मिल सकती है। पहाड़ों पर 17 मार्च तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। 16-17 मार्च को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है। इस अवधि के दौरान मध्य भारत से दक्षिण भारत तक प्री-मॉनसून भी देखने को मिलेगा। 

भारतीय मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबकि नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास दिखाई दे रहा है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है। वहीं, मध्यप्रदेश के कुछ इलकाों बूंदाबांदी दर्ज की गई। रिश दर्ज की गई है। ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और सागर संभागों के अलग-अलग स्थानों पर अभी बारिश होने की संभावना है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक भारत में वर्षा ऋतु के आने से पहले विभिन्न हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है। ये प्री-मानसून गतिविधियां मार्च-अप्रैल और मई के दौरान जारी रहती हैं। प्री-मानसून सीजन में इन तीन महीनों के दौरान, गरज, बिजली, और ओलावृष्टि और जैसी कई गतिविधियां होने की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही साथ देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थान हैं, जहां मौसम बहुत ही उग्र रूप ले लेता है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com