फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, यूपी सहित इन राज्यों में तबाही मचाएगी बारिश
अगस्त महीने के अब दो दिन बाकी रह गए है, जिसमें एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत तमाम इलाकों में मौसम करवट बदलने की संभावना है। वैसे भी इन दिनों देश के कई हिस्सों में भारी मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है, जिससे नदी, नाले और तालाब सब उफान पर हैं।
दक्षिणी भारत के राज्य केरल में तो मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
बिहार में भी बारिश
आईएमडी ने उत्तर बिहार के, बेगूसराय, खगड़िया, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, अररिया एवं गोपालगंज में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही इन जिलों के लिए अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने(आईएमडी) ने मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में पांच जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
यूपी में भी बारिश की संभावना
आईएमडी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के चंदौसी, बदायूं, मुरादाबाद, बरेली, संभल, एटा, कासगंज और राजस्थान के लक्ष्मणगढ़, नागर, बयाना और आस-पास के इलाके हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।