अगले 24 घंटे में देहरादून सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश
देवभूमि उत्तराखंड में सुबह करीब साढ़े 11 बजे मौसम का मिजाज बदल गया। राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में बादल छाने के साथ ठंडी हवाएं चलने लगीं।
कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके बाद हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। चारधाम में बारिश एवं बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार की सुबह से आसमान में हल्की धूप छाई थी।
शुक्रवार को देहरादून के तापमान में काफी उछाल दर्ज की गई। शाम को आसमान में बादल छाने और ठंडी हवाएं चलने से मौसम सामान्य हो गया।
शनिवार को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 23 व 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।