September 22, 2024

मौसम विभाग का अलर्ट, आज भी गरज चकम के साथ इन इलाकों में होगी मुसलाधार बारिश

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। रात से ही रुक-रुक बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले 4-5 दिन दिल्लीवालों को बारिश का सामना करना पड़ेगा। हालांकि इस दौरान बारिश की तीव्रता में बदलाव आएगा। दिल्ली मौसम विभाग ने 8 तारीख तक के लिए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से असम, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नदियां उफान पर है और बाढ़ का संकट गहरा गया है। वहीं कई जगहों पर बाढ़ और बारिश की वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, केरल, दक्षिण कोंकण और गोवा, दिल्ली और एनसीआर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है।

इस बीच मौसम विभाग में इस बार सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। सामान्यतया भारत में 17 सितंबर तक मानसून रहता है फिर उसके बाद इसका असर कम होने लगता है। लेकिन इस बार हालात इसके उलट हैं इस बार 17 सितंबर के बाद भी देश में तेज बारिश की संभावना है। सफदरजंग मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश ने दिल्ली में रिकॉर्ड बना दिया है. सितंबर में इससे पहले एक दिन में इतनी बारिश 2009 के बाद कभी नहीं हुई।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com