September 22, 2024

दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में सुबह से ही बारिश, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने भी अपने पूर्वानुमान के आज मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था।

दरअसल हिमालय के क्षेत्र से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में आज ये हल्की बारिश हो रही है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है।बताया जा रहा है कि कई राज्यों में अगले दो दिन में बारिश के आसार हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत को 11 -12  दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रभावित करने वाला है। दक्षिण-पूर्वी और इससे सटे मध्य पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक एक ट्रफ रेखा बन गई है। इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आस-पास के भागों पर है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com