यूपी में अब तेज धूप के साथ गर्मी का असर, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम?

hot-weather-pb-1651463748

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते सप्ताह बारिश हुई है. प्रदेश में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग  के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम साफ रहने की अनुमान है. कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं अगले दो दिनों में गर्मी बढ़ रही है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. जबकि बीते सप्ताह राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई है. लेकिन मंगलवार से राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकलेगी. मौसम भी साफ रहने की संभावना है. तेज धूप निकलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. तापमान में बढ़ोतरी के कारण कई जगहों पर गर्मी का असर देखने को मिलेगा.

 

इन जिलों के मौसम का हाल

आईएमडी के अनुसार राज्य के पश्चिमी इलाकों में हल्की तेज हवाएं चलने की संभावना है. जबकि राज्य के पूर्वी हिस्से में मौसम पूरे दिन साफ रहने की संभावना है और तेज धूप निकलेगी. इस पूरे सप्ताह राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. जबकि इस सप्ताह के अंत तक गर्मी का असर तेज हो सकता है.

इसके अलावा कुछ जगहों पर लू भी चलने की संभावना है. दिल्ली से लगे नोएडा में मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. गाजियाबाद में भी मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने की संभावना है.

गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि राजधानी लखनऊ और वाराणसी में भी मौसम साफ रहने की वजह से दिन में तेज धूप निकलेगी. जिले में तेज धूप की वजह से गर्मी का भी असर देखने को मिल सकता है. यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की संभावना है. इसके अलावा आगरा में दिन के वक्त आसमान में हल्के बादल रहेंगे.