November 23, 2024

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो से तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश

delhi rain 1625923691 1626017235

भले की इस साल मानसून देरी से आया लेकिन दुरुस्त आया और उसके बाद से लगातार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग  ने आज भी देश के कई हिस्सों में हल्की, मध्यम और भारी बारिश की चेतावनी की है।

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज महाराष्‍ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक देशभर में 31 जुलाई तक बारिश के ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

दिल्ली-एनसीआर, मुंबई समेत कई जगहों पर आज भी सामान्य से भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश हो रही है। कई जगहों पर जलभराव की भी स्थिति बन गई है।

आईएमडी के अनुसार देश के पूर्वी हिस्से में अगले 2 दिनों तक मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा और इसके कारण दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक आज

  • जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के कई हिस्से में हल्की तो कई जगहों पर भारी की संभावना है।
  • इसके साथ महाराष्ट्र, गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर बारिश का अलर्ट है।
  • जबकि कर्नाटक, उत्तरी तेलंगाना, लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप अगल-अगल स्थानों पर हल्की से मध्य और तेज बारिश के आसार हैं।