September 22, 2024

योग दिवस पर एसजीआरआर विवि में वेबीनार का आयोजन, फैकल्टी और विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास

देहरादून। गुरु राम राय विश्वविद्यालय में अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘स्वस्थ शरीर तथा सकारात्मक मन’ वेबीनार श्रृंखला के तहत देश-विदेश के प्रख्यात विद्वानों एवं योगियों ने वैश्विक महामारी में योग के महत्व पर विचार रखे एवं जीवन में योग का महत्व बताया। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को योग आसन भी सिखाए।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के संरक्षण में स्कूल ऑफ ह्युमैनिटीज एवं सोशल साइंसेज के तत्वावधान में योग विभाग द्वारा 1 जून से प्रारंभ की गई वेबीनार श्रृंखला का सोमवार को समापन हो गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) यू.एस. रावत ने कहा कि योग आज की जरूरत बन चुका है। योग से शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ रह सकते हैं। कोरोना महामारी के दौरान योग का महत्व और भी बढ़ गया है। विद्यार्थियों एवं सभी फैकल्टी को नित्य योग अभ्यास करना चाहिए।

कार्यक्रम में आईएनओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत बिरादर ने योग, आयुर्वेद, वैकल्पिक चिकित्सा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही दैनिक जीवन में योग का महत्व बताया। कार्यक्रम के दौरान योग विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से योग की विभिन्न विधाओं को दर्शाया।

योग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सरस्वती काला ने कहा कि इस श्रृंखला को काफी सराहा गया। आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश से जीडी शर्मा, नालंदा विश्वविद्यालय से सुधांशु जी, एसजीआरआर विवि के रजिस्ट्रार प्रो. दीपक साहनी, समस्त डीन, विभागाध्यक्ष, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ, छात्र-छात्राओं सहित कई गणमान्य अतिथि फेस बुक लाइव माध्यम से जुड़े रहे।

विश्व संगीत दिवस मनाया

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की ओर से विश्व संगीत दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित वेबीनार में विभागाध्यक्ष डॉ. प्रिया पांडे एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. अनुजा रोहिला ने कहा कि जिंदगी तब और खूबसूरत हो जाती है जब आप संगीत से प्रेम करते हैं। संगीत हमें तनाव से बचाता है। सही मायने में यह तनाव से दूर रख कर जीवन को और सार्थक और आनंददायी बना देता है। इस मौके पर पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की संगीत विभाग की प्रो. पंकज माला शर्मा ऑनलाइन माध्यम से जुड़ीं और अपने विचार रखे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com