September 22, 2024

अमित शाह का फॉर्मूला तैयार, ‘Special-7’ से ममता के किले में करेंगे सेंधमारी

पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा राज्य में सियासी सरगर्मियां जोरों पर है। ममता बनर्जी के किले में सेंध और पश्चिम बंगाल  को फतह करने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सात केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम तैयार की है। पार्टी ने उन्हें ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

बीजेपी की इस ‘स्पेशल-7’ टीम में संजीव बालियान, गजेंद्र शेखावत, अर्जुन मुंडा, मनसुख मंडाविया, केशव मौर्य, प्रधान सिंह पटेल और नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं। ये सभी नेता अपने-अपने स्तर पर राज्य में पार्टी को मजबूत करेंगे और ममता बनर्जी की कमजोरियों को तलाशकर उसके अनुरूप रणनीति तैयार करेंगे। इन सभी 7 नेताओं को 6- 6 लोकसभा सीटों की ज़िम्मेदारी दी गई हैं । 

1. गजेंद्र सिंह शेखावत – कोलकाता रीजन

2. अर्जुन मुंडा – झलग्राम, पुरुलिया रीजन

3. मनसुख मंडविया – हल्दिया रीजन

4. संजीव बलियान – मुर्शिदाबाद रीजन

5. प्रह्लाद पटेल – नार्थ बंगाल रीजन

6. केशव मौर्या – हावड़ा रीजन

7. नरोत्तम मिश्रा – 

अमित शाह अपने दो दिवसीय बंगाल दौरें पर इन सभी 7 नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में अमित शाह इन सभी  नेताओं उनको दी गई लोकसभा के बारे में चर्चा करेंगे। सूत्रों की माने तो ये सभी 7 नेताओं को चुनाव तक महीने में कम से कम 10 से 15 दिन तक इन 6 लोकसभा सीटों की ज़िम्मेदारी दी गई हैं। वहां पर चुनावी रणनीति के तहत संगठन काम देखने के साथ-साथ केंद्र साथ साथ कोऑर्डिनेशन भी देखेंगे । जानकारी के मुताबिक ये सभी नेता गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष  को समय-समय पर रिपोर्ट करेंगे ।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिनों के बंगाल दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वे इन नेताओं के साथ अलग से एक बैठक करेंगे। मिदनापुर से लौटने के बाद अमित शाह 19 दिसंबर की शाम को कोलकाता में सभी नेताओं से मुलाकात करके उनके लिए योजना का खाका तैयार करेंगे। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com