September 22, 2024

योगी आदित्यनाथ आज करेंगे बंगाल में चुनाव प्रचार, मालदा के मुस्लिम बहुल इलाके में करेंगे रैली और रोड शो

बंगाल चुनाव में आज प्रचार के लिए आज योगी आदित्यनाथ जाएंगे। बीजेपी ने बंगाल में 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य रखा है। योगी आदित्यनाथ मालदा में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मालदा में विधानसभा की कुल 12 सीटें हैं। रैली में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ पार्टी उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह भी मौजूद रहेंगे ।

चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ी चुनावी रैली करने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद पार्टी के सबसे बड़े स्‍टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार कर भाजपा नेतृत्‍व ने पश्चिम बंगाल को लेकर अपनी आक्रामक रणनीति साफ कर दी है।

बिहार और हैदराबाद में योगी आदित्यनाथ की रैलियों से मिली सफलता को पार्टी अब पश्चिम बंगाल में दोहराने की तैयारी में है। योगी की रैलियों से कोरोना के दौरान पश्चिम बंगाल में प्रवासी मजदूरों की दशा, लव जिहाद, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और राम मंदिर निर्माण का मुद्दा पश्चिम बंगाल के सियासी पारे को नए पैमाने पर ले जाएगा। 

माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की ही खास तौर पर वह शैली है, जो सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को उसी तेवर में जवाब दे सकते हैं। हिंदू वोटों पर इसका अच्छा असर हो सकता है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को उनकी पहली सभा मालदा के गाजल कॉलेज मैदान में है। इसके बाद बंगाल और केरल में लगभग एक दर्जन से अधिक सभाएं सीएम योगी कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य उन राज्यों में भी जाएंगे, जहां चुनाव हो रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com