September 22, 2024

बिरसा मुंडा जयंती: आदिवासी वोट बैंक पर नजर, जंगलमहल में आज ममता-शुभेंदु और सुकांत

पश्चिम बंगाल में कारा मंत्री अखिल गिरिके राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खिलाफ दिये गये आपत्तिजनक बयान और पंचायत चुनाव से पहले आदिवासी वोटबैंक पर सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार यानि आज से दो दिवसीय दौरे पर झारग्राम जा रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी झारग्राम के बेलपहाड़ी में बिरसा मुंडा के जन्मदिन समारोह में शामिल होने वाली हैं. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का झाड़ग्राम में और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का बांकुड़ा जिले में बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल होने का आज कार्यक्रम है.

मुख्यमंत्री का इस दिन दोपहर में कोलकाता से प्रस्थान करने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री डुमुरजला हेलीपैड से सीधे हेलीकॉप्टर से झारग्राम के बेलपहाड़ी शहर के हेलीपैड मैदान पहुंचेंगी. बिरसा मुंडा दोपहर 3 बजे जन्मदिन समारोह में शामिल होंगी. वह झारग्राम में रात बिताएंगी.

पंचायत चुनाव के पहले आदिवासियों को लुभाने की ममता की पहल

राज्य में पंचायत चुनाव से पहले बिरसा मुंडा के जन्मदिन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी राज्य के आदिवासी वोटों को विशेष रूप से पंचायत चुनावों के मद्देनजर विशेष प्राथमिकता देना चाहती है. आदिवासियों के लिए राज्य द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं. इतना ही नहीं, आदिवासियों के लिए दुआरे सरकार के कार्यक्रम में भी भूमि पट्टे के मुद्दे को विशेष महत्व देने के लिए कहा गया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री झारग्राम कार्यक्रम के मंच से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती हैं. इस बीच, अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें याद किया.

आदिवासी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे सुकांत मजूमदार

दूसरी ओर, झारग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर के चोरमुंडी क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुकांत मजूमदार बिरसा मुंडा के जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे. चोरमुंडी में बिरसा मुंडा के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए रास्ते में वह झारग्राम प्रखंड के मानिकपारा ठाकुरथन इलाके में शत्रुघ्न मुडी नाम के एक आदिवासी परिवार में दोपहर का भोजन करेंगे. उसके बाद वह बिरसा मुंडा की जयंती समारोह में शामिल होने जाएंगे. झारग्राम जिले के भाजपा नेतृत्व ने कहा कि उनका वहां जनसभा करने का कार्यक्रम है.

बांकुड़ा में बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल होंगे शुभेंदु अधिकारी

दूसरी ओर, राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी बांकुड़ा में बिरसा मुंडा की जयंती समारोह में शामिल होंगे.बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा ने रायपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया. शुभेंदु अधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे. इस सभा के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय बलों की सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com