पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: हिंसा के बीच बंगाल में मतदान जारी, कूचबिहार में BJP के पोलिंग एजेंट की हत्या

ELECTION

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है, जो पांच बजे खत्म होगी। कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर वोटिंग चल रही है। मतदाता 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 जिला परिषद सीटों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव कर रहे हैं। इस बीच कई जगहों पर हिंसा भी हुई। वोटिंग को लेकर केंद्रीय बलों के 83 हजार जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी तैनात है। पंचायत चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी, सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। परिणाम 11 मई को आएंगे।

Live Updates….

  • कूचबिहार में चुनाव के दौरान बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधब बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप टीएमसी कार्यकर्ता पर है।
  • कूच बिहार के सिताई में हिंसा हुई है। अज्ञात उपद्रवियों ने 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की।
  • बांकुड़ा जिले के सोनामुखी के ढुलाई गांव में वोटिंग से पहले माकपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में संघर्ष हुआ। इस दौरान 16 लोग घायल हुए हैं।

  • मुर्शिदाबाद जिले के खरग्राम इलाके में शनिवार सुबह तीन बजे करीब एक टीएमसी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सतारुद्दीन है।
  • मुर्शिदाबाद जिले रेजीनगर इलाके में यासिन शेख नाम के शख्स पर बम से हमला किया गया। उसकी मौत हो गई। वह टीएमसी उम्मीदवार कबीता बीबी के ससुर थे।
  • मुर्शिदाबाद के डोमकल में रायपुर में फायरिंग हुई। तृणमूल कार्यकर्ता सोहेल राणा, अमरुल विश्वास गोली लगने से घायल हुए। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
  • राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना के कई मतदान केंद्रों का दौरा किया। मतदाताओं और उम्मीदवारों से बातचीत की।

टीएमसी बोली- हमारे तीन कार्यकर्ता मारे गए, कहां है फोर्स?

टीएमसी ने ट्वीट कर भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट पर तीखा हमला बोला है। टीएमसी ने कहा कि रेजीनगर, तूफानगंज और खारग्राम में हमारे तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और दो डोमकोल में गोली लगने से घायल हो गए हैं। बीजेपी, सीपीआई (एम) और कांग्रेस केंद्रीय बलों की तैनाती पर जोर रहे थे। जब केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वे कहां होते हैं?