31 दिसंबर से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं कर सकेंगे वॉट्सऐप का इस्तेमाल, देखें आपका फोन तो नहीं

0
fb-post

फेसबुक द्वारा खरीदे गए मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने घोषणा की है कि 31 दिसंबर, 2017 के बाद स्मार्टफोन के नंबरों पर ऐप सपोर्ट की सुविधा को खत्म कर दिया जाएगा। वॉट्सऐप के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार इस सुविधा को खत्म किए जाने के बाद यूजर्स स्मार्टफोन्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए न तो नया खाता बना पाएंगे और न ही अपने मौजूदा खाते को सत्यापित करा पाएंगे। इसका यह मतलब नहीं है कि सपोर्ट खत्म करने के बाद यूजर्स अपना अकाउंट नहीं चला पाएंगे। वॉट्सऐप ने कहा है कि यूजर्स अपना अकाउंट चला पाएंगे, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार के सिक्यूरिटी अपडेट और नए फीचर प्राप्त नहीं होंगे। पिछले साल वॉट्सऐप ने विंडो फोन 7, एंड्रोयड 2.1, एंड्रोयड 2.2 और आईओएस 6 जैसे ओएस वर्जन्स में सपोर्ट सुविधा को बंद कर दिया था।

इसके बाद इस साल से वॉट्सऐप ने नोकिया सिमबियन एस60 पर सपोर्ट सुविधा को खत्म कर दिया। अब जिन प्लेटफोर्म्स से वॉट्सऐप सपोर्ट सुविधा को बंद करने जा रहे हैं उनमें ब्लैकबेरी ओएस शामिल हैं। बता दें कि कंपनी ने नए स्मार्टफोन बनाना या लॉन्च करना बंद कर दिया है। इसके साथ ही वॉट्सऐप ने यह भी कहा है कि 31 दिसंबर के बाद हो सकता है कि कुछ फीचर न रहें। वॉट्सऐप का कहना है कि कंपनी बहुत से फीचर का विस्तार करने की कोशिश कर रही है। इन स्मार्टफोन या प्लेटफोर्म्स का उन्हें ऑफर नहीं दिया जाएगा, इसलिए कंपनी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप सपोर्ट सुविधा वापस ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *