September 22, 2024

देसी वैक्सीन को लेकर WHO कर सकता है बड़ा ऐलान, जानिए महत्वपूर्ण बैठक कब

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने मातम मचाकर रख दिया है, जिसके चलते अब देशभर में करीब पौने चार लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

 

इस दिशा में 23 जून को एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसे प्री सबमिशन बैठक कहा जाता है। WHO के आधिकारिक दस्तावेज़ के मुताबिक भारत बायोटेक के ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ यानी शुरुआती आवेदन को इजाजत मिल गई है। 19 अप्रैल को वैक्सीन निर्माता की ओर से आवेदन दिया गया था।

 

पिछले महीने विदेश सचिव की मौजूदगी में एक अहम बैठक हुई थी, जहां स्वास्थ्य मंत्रालय और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में Covaxin को जल्द WHO की मंज़ूरी के लिए रणनीति पर चर्चा हुई।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com