September 22, 2024

क्या पैसेफिक मॉल के सामने टिक पाएगा सेंट्रियो मॉल!

देहरादून। देहरादून शहर में चौथा मॉल बन कर आपके स्वागत के किये तैयार। जी हां ये चौथा ही है। आप कहेंगे हमें तो एक ही पता है जो पेसिफिक के नाम से जाना जाता है। गलती आपकी भी नहीं है, क्योंकि देहरादून में अभी तक एक मात्र पेसेफिक ही मॉल के नाम पर खुद को स्थापित कर पाया है। उसकी वजह यह है कि पेसेफिक को मॉल चलाने का अनुभव है और वे दिल्ली गुड़गांव जैसे बड़े शहरों में कई वर्षों से सफलतापूर्वक मॉल चला भी रहे हैं।

इनके अलावा अभी तक आईएसबीटी पर सिटी जंक्सन मॉल और ईसी रोड पर क्रॉस रोड मॉल के नाम से दो मॉल पहले ही खुल चुके हैं। दोनों मॉल कुछ खास नहीं कर पाए, जिसका कारण है अनुभवहीनता। पेसेफिक एक मात्र मॉल पिछले पांच से सात सालों से लगातार इस लिए चल रहा है क्योंकि उन्हें मॉल को बनाने से ले कर चलाने तक में अपने अनुभव का बेहतर इस्तेमाल किया। यही कारण है कि उसी मॉल में आपको फ़िल्म से लेकर खाने और कपड़ों एवम अन्य सामान के सभी बड़े ब्रांड मिल जाते हैं। यही नहीं समय समय पर उनके द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम भी मॉल आने वालों को खूब आकर्षित करते हैं।

अब आते हैं कल खुले नए मॉल की। यूनिसन सेंट्रियो मॉल नाम से यह मॉल हाथीबड़कला में खुला है जिसका स्वामित्व देहरादून के सफलतम व्यवसाइयों में से एक अग्रवाल परिवार के पास है। कभी इसी संम्पति पर उन्ही के द्वारा चलाये जाने वाले आईएमएस नाम के कॉलेज को चलाया जाता था। यूनिसन ग्रुप के मालिक अमित अग्रवाल हैं जो इस ग्रुप के तहत आईएमएस, डीआईटी कॉलेज और यूनिसन वर्ड स्कूल चलाते हैं जो मसूरी रोड पर स्थित है। अब अग्रवाल परिवार का भी मॉल चलाने का कोई अनुभव नहीं है और जानकारी के अनुसार उनका इसके लिए किसी अनुभवी मॉल कंपनी के साथ अनुबंध भी नहीं है। साढ़े चार लाख वर्ग फुट में बने इस मॉल का शुभारंभ त्योहारों के मौके को देखते हुए बीती 14 अक्टूबर को कर लिया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एंवम इस्कॉन द्वारका के उपाध्यक्ष अमोघ लीला प्रभु मुख्य अतिथियों के तौर पर उपस्थित रहे। आपको बता दें ये मॉल खोल तो दिया गया है परंतु न मॉल अभी पूरी तरह से बन कर तैयार हुआ है और न अधिकतर दुकानें खुल पायीं हैं। हालांकि मॉल में स्टारबग्स, शॉपर स्टॉप, पीवीआर, मेकडोनल, डोमिनोज जैसे बड़े ब्रांड दिखाई दे रहे हैं। जिनमें से कुछ अपनी सेवाएं शुरू कर चुके हैं और कुछ का खुलना अभी बाकी है।

अब देखना यह होगा कि अन्य दो मॉल की तरह इस नए मॉल को भी लोग नापसन्द करते हैं या पेसेफिक की तरह इसे भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। आपको बताते चलें कि अभी देहरादून शहर में पेसेफिक एक और नए मॉल की शुरुवात करने वाला है जिसका काम बड़ी तेजी के साथ हो रहा है जो वर्तमान पेसेफिक मॉल से बड़ा होगा। माना जा रहा है कि अगला साल आते आते वह भी ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com