November 25, 2024

मंगलवार से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, सभी तैयारियां पूर्ण

317568087 529580422517268 8484429047109675394 n

देहरादून। मंगलवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन विधानसभा सत्र की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। विधानसभा सत्र के दौरान विधायी कार्यों का एजेंडा तय किया जा चुका है। जिसके मुताबिक मंगलवार को पहले दिन सरकार अपना अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है।

मंगलवार से शुरू होने वाले इस सत्र के शांतिपूर्ण संचालन और विधायी कार्यों का एजेंडा तय करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी ने सोमवार को विधानसभा भवन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। जिसमें सात दिवसीय शीतकालीन सत्र के लिए विधायी कार्यों का एजेंडा तय किया गया। जिसके अनुसार सत्र के पहले ही दिन शाम चार बजे तक सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

विधान अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े सवाल सदन में रखें और विकास योजना से जुड़े सवाल पूछे लेकिन सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने में सहयोग प्रदान करें।

सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और बसपा नेता शहजाद मौजूद रहे।