भीलवाड़ा में छात्रों को विवादित किताब बांटने के आरोप में महिला टीचर पहुंची जेल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड के रूपपुरा में एक राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में छात्रों को कथित तौर पर धर्म विशेष से जुड़ी किताब बांटने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते बुधवार को स्कू्ल के आगे ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन और ताला लगाने के बाद अब इस मामले में आरोपी महिला टीचर को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आरोपी महिला टीचर रूपपुरा स्थित राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाती हैं जिनका निर्मला कामड़ है. टीचर पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल के छात्रों को धर्म विरोधी किताब बांटी हैं. किताब बांटने का मामला उठने के बाद से ही निर्मला कामड़ को गिरफ्तार करने को लेकर कई संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
वहीं बीते बुधवार को स्कूल के सामने ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने समझाइश करते हुए मामला शांत करवाया और आरोपी महिला टीचर को एपीओ कर दिया था. हालांकि दूसरी तरफ महिला टीचर का कहना है कि मैं दलित समुदाय से हूं जिसके चलते गांव के लोग मुझ पर झूठा आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं.
स्कूल में धर्म विशेष पर किताब बांटने का आरोप
इस मामले पर जानकारी देते हुए आसींद थाना अधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर हरीश सांखला ने जानकारी दी कि 2 मार्च को आसींद थाना क्षेत्र के राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल रूपपुरा की टीचर निर्मला कामड़ के खिलाफ ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शिकायत दी थी जिस पर करवाई की गई है. पुलिस ने महिला टीचर को शनिवार को गिरफ्तार कर आसींद कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए.
बता दे कि मामले की शुरूआत इस तरह हुई जब स्कूल के कक्षा 11 के एक छात्र ने कहा की एक धर्म विरोधी किताब शिक्षिका निर्मला ने उसे दी है जिसके कवर पर कथित रूप से जवाहरलाल नेहरू को उद्धृत करते हुए धर्म विशेष के बारे कुछ लिखा गया है. मामला स्कूल के पास पहुंचने पर शिक्षा विभाग ने अब जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार का कहना है कि 28 फरवरी को सरपंच सोनिया गुर्जर के पिता मनरूप गुर्जर सहित ग्रामीणों ने इस मामले में शिकायत की थी.
टीचर ने कहा, बेवजह किया जा रहा है परेशान
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में आरोपित महिला शिक्षिका निर्मला कामड का कहना है कि मुझे बेवजह परेशान किया जा रहा है. निर्मला ने कहा कि मैं कार मेंटेन करती हूं तो इनको लगता है कि मैं एससी होकर कैसे इतना आगे बढ़ सकती हूं. टीचर ने कहा कि मुझ पर किताब बांटने का बेबुनियाद आरोप लगाकर दबाव बनाया जा रहा है. फिलहाल विभाग मामले की जांच कर रहा है.