एलयूसीसी घोटाले और मनमानी फीस वसूली पर महिला कांग्रेस लाल, मंत्री धन सिंह के आवास का किया घेराव

0
WhatsApp Image 2025-04-01 at 3.48.54 PM

देहरादून। प्रदेश महिला कांग्रेस ने मंगलवार को एलयूसीसी, निजी स्कूलों की मनमाने ढंग से फीस बढोतरी एवं कुट्टु के आटे में मिलावट किये जाने के विरोध में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया।

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि एलयूसीसी घोटाले ने जिस तरह देवभूमि को कलंकित करने का किया है वह किसी से छुपा नही है। उन्होंने कहा विभाग द्वारा ‘द लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉपरेटिव सोसायटी’ के खिलाफ निवेशकों ने जिस प्रकार से जगह-जगह अपने पैसों को वापस दिये जाने हेतु प्रदर्शन किये हैं वह देवभूमि को शर्मसार करने वाला है।

ंउन्हांेंने कहा कि निवेशकों ने सोसायटी पर इसलिए विश्वास किया था कि सोसायटी भारत के कृषि मंत्रालय में पंजीकृत थी। परन्तु जिस तरह से सोसायटी द्वारा अपने पोर्टल को बन्द किया गया है। उससे साफ जाहिर है कि वह जनता के पैसे को ऐंठने के लिए इस तरह पोर्टल बनाकर जनता को ठगने का काम कर रही है, जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा।

उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को उक्त सोसायटी का जबाव तलब कर जनता का पैसा सूद सहित वापस लौटाने का इंतजाम करना चाहिए। यदि जनता का पैसा नही लौटाया गया तो महिला कांग्रेस पूरे राज्य में सरकार व सोसायटी के खिलाफ जोरदार संधर्ष करेगी।

ज्योति रौतेला ने कुट्टु के आटे में मिलावट से बीमार हुए लोगों की प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि यह कोई नया मामला नही है, इससे पहले भी कई बार इस तरह के संगीन मामले हुए है। परन्तु सरकार ने इन मामलों से कोई भी सबक नही लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को इस तरह गंभीर मामलों में गहन जॉच कर उन लोगों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि भविष्य मंे दूबारा ऐसा दुसाहस न कर सके।

ज्योति रौतेला ने स्कूलों द्वारा लगातार फीस बढोतरी किये जाने की निन्दा करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बेरोजगारों ’को रोजगार देने में असफल सावित हुए है। रोजगार देने के बजाय बेरोजगारों को सरकार लाठियां व डण्डे मारने का काम कर रही है। आंखिर बडे हुई फीस गरीब व बेरोजगार कहॉ से देंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा ना केवल फीस ही बढाई गई है, बल्कि अपने चहेते बुकसेंलरों से कापी-किताबों में बेतहासा बढ़ोतरी कर बुकसेलरोें से भी प्रसेंटेज लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्कूलों एवं बुकसेलरों से सरकार व स्कूल मेनेजमेंट मिला हुआ है।

प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की वरिष्ट उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, महामंत्री निधि नेगी, अनुराधा तिवाड़ी, पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, शोभा बडोनी, अमृता कौशल, दीपा चौहान, भावना, देवेन्द्र कौर, लीला देवी, मंजीत, शकुन्तला पुण्डीर, रेखा रेखा डिंगरा, आदि सैकडों महिलायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed