September 21, 2024

औषधीय पौधों पर आधारित कार्यशाला का किया आयोजन

चमोली। रिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाईटी, देहरादून की ओर से चमोली जिले के सुदुरवर्ती गांव कनोल में औषधीय पौधों पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। तीन दिनी इस कार्यशाला मेे स्थानीय काश्तकारों को औषधीय पौधों के उत्पादन के साथ-साथ विपणन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।

संस्था के मास्टर ट्रेनर कुंवर सिंह नेगी ने बताया कि आज के समय में काश्तकार औषधीय पौधों की खेती से जुड़कर स्वावलंबी वन सकते है। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में अनेक प्रकार के औषधीय पौधे हैं जिनकी हम सभी मिलकर खेती कर सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने औषधीय पौधों को उगाने, उसके रख-रखाव तथा उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला का आयोजन 18 सितम्बर से 20 सितम्बर 2024 तक किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में स्थानीय ग्रामीणों और काश्तकारों ने हिस्सा लिया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com