September 22, 2024

पीजी कालेज उत्तरकाशी में किया गया कार्यशाला का आयोजन

उत्तरकाशी। बुधवार को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के अघ्ययन केन्द्र पीजी कालेज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विवि के पाठ्यक्रमों, नई शिक्षा नीति और पढ़ाई पूरा करने के बाद नौकरी और स्वरोजगार शुरू करने की जानकारी दी गई।

पीजी कालेज में आयोजित कार्यशाला का प्राचार्य प्रो० पंकज पंत, विवि क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक प्रो० सुरेश चन्द्र, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ० गोविंद सिंह रावत, डॉ० नरेन्द्र जगूड़ी, सह समन्वयक डॉ० कमल कुमार बिष्ट एवं काशी विश्वनाथ महाविद्यालय उत्तरकाशी के संस्थापक दीपेन्द्र कोहली ने सम्बोधित किया।

प्राचार्य प्रो० पंकज पंत ने कहा कि यूओयू गुणात्मक रूप से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहा है।

कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ० रावत एवं डॉ० जगूड़ी मुख्य वक्ता रहे। यूओयू कार्यशाला में समस्त छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय कार्मिक श्री रतन लाल शाह, धनेश्वर नेगी, रणधीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com