September 22, 2024

बालावाला में नशा मुक्ति अभियान के तहत कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

देहरादून। बालावाला में शनिवार को दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआा। इसमें विभिन्न प्रदेशों के पहलवान पहुंचे हैं। कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा से मोहित राणा पहलवान, मध्यप्रदेश से कर्नल सिंह पहलवान, दिल्ली से मनोज पहलवान, चंडीगढ़ प्रदीप पहलवान और पंजाब से बग्गा पहलवान इस कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं। प्रतियोगिता के महंत संजय दास पहलवान, श्री हनुमान गढ़ी, श्री अयोध्याधाम भी पहुंचें है।

भाजपा नेता और एमकेपी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव जितेन्द्र नेगी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत बालावाला में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस कुश्ती प्रतियोगिता का मकसद युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।

आयोजन समिति के मनीष खत्री ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कराने की प्रेरण महंत संजय दास पहलवान से मिली। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की और ना जाकर पढ़ाई पर ध्यान लगाए। देश सेवा का प्रण लें। और युवा पीढ़ी का मानसिक और शारीरिक विकास हो इसके मकसद के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने का मिल रहा है। बड़ी तादाद में शनिवार को आस-पास के क्षेत्र के लोग कुश्ती देखने पहुंचे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com