यमुनानगर: मंदिर में दिनदहाड़े चोरी, 90 सेकंड में दान पेटी उठाकर फरार हुआ चोर! CCTV में कैद वारदात, पुलिस कर रही तलाश

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। कैंप इलाके में देव जी मंदिर में एक चोर ने महज 1 मिनट 30 सेकंड में पूरी दान पेटी ही उठा ली और फरार हो गया। CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें चोर का चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच एक व्यक्ति मंदिर में आया और कुछ देर बाद बाहर निकल गया। कुछ मिनट बाद वह फिर अंदर दाखिल हुआ और सिर्फ 90 सेकंड में भारी-भरकम दान पेटी उठाकर फरार हो गया।
चोर ने अपने सिर पर कपड़ा बांध रखा था, लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट रूप से कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि दान पेटी में कितनी राशि थी।