कोविड-19- पिछले 24 घंटे में आए इस साल के सबसे ज्यादा केस, 188 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस रोग (कोविड-19) के 28,903 ताजा संक्रमण दर्ज किए, जिसके बाद देश में कुल संक्रमणों की संख्या बढ़कर 11,438,734 हो गई है। यह इस साल अब तक देश में देखा गया सबसे अधिक दैनिक स्पाइक है।
देश में पिछले 24 घंटों में वायरल बीमारी से 188 लोगों की मौत हुई है। अब एक सप्ताह में बदलाव के साथ भारत के सक्रिय मामले बढ़कर 234,406 हो गए, जोकि देश के कुल मामलों का 1.96% है। आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार को सक्रिय मामलों में 10,974 का इजाफा हुआ है।
आंकड़ों में कहा गया है कि इस बीमारी से ठीक होने वाले पीड़ित लोगों की संख्या 11,045,284 हो गई है। इसके साथ ही मंगलवार देर शाम तक देश में 3.50 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई है। देश में कुल 3,50,64,536 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई है।
188 नए लोगों में महाराष्ट्र के 87, केरल के 15 और पंजाब के 38 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 159044 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 52996, तमिलनाडु से 12556, कर्नाटक से 12403, दिल्ली से 10945, पश्चिम बंगाल से 10297, उत्तर प्रदेश से 8750 और आंध्र प्रदेश से 7185 मौतें हुई हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मंगलवार यानी 16 मार्च तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,92,49,784 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,69,021 सैंपल कल टेस्ट किए गए।