September 22, 2024

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में मनाया गया योग दिवस

श्रीनगर (गढ़वाल) आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हे०न०ब० केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के योग विभाग एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग द्वारा योग दिवस मनाया गया। योग दिवस के मुख्य विषय ‘मानवता के लिए योग’ को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकगणों, कर्मचारियो, छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल, प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी भट्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एमएस नेगी, निदेशक खेल विभाग एस० एस० बिष्ट ने शिरकत कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना गया।

कार्यक्रम में योग विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ० अनुजा रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया साथ ही सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा रखी एवं योग विभाग के डॉ० विनोद नौटियाल ने योगाभ्यास, डॉ० रजनी नौटियाल ने प्राणायाम का अभ्यास, एवं डॉ० किरण वर्मा ने ध्यान का अभ्यास सभी प्रतिभागियों को कराया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है और योग एक ऐसा साधन है जो मानसिक और शारीरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने दैनिक दिनचर्या में योग को आवश्यक रूप से अपनाने की अपील की। वहीं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० एमएस नेगी जी ने इस अवसर मानवता के लिए योग विषय पर प्रकाश डाला और कहा कि योग आज सामाजिक, व्यहवारिक जीवन के लिए लाभप्रद है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com