उत्तर प्रदेश बजट 2023: छात्रों को टैबलेट से लेकर युवाओं को नौकरी, यहां पढ़ें योगी सरकार के यूपी बजट की सभी बड़ी घोषणाएं
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को सूबे का बजट पेश किया जा रहा है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि विधानसभा में आज पेश किया जाने वाला बजट राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा. खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार का बजट बुनियादे ढांचे पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा, बजट आकार में उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा होगा. यह युवाओं का बजट होगा, किसानों को सशक्त करने और महिलाओं को सम्मान देने वाला बजट होगा. इसमें मुख्य ध्यान बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर है, जिससे अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके.
पढ़ें बजट सत्र से जुड़े सभी अपडेट्स
- वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड रूपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया जो वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में किये गये कुल गन्ना मूल्य भुगतान 95,125 करोड़ रूपये से 86,728 करोड़ रूपये अधिक है.
- वित्तीय वर्ष 2023 2024 के बजट में झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे तथा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के प्रारम्भिक चरण हेतु 235 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मार्च, 2017 से अद्यतन 17.62 लाख आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यातायात संचालित है. एक्सप्रेस-वे के आसपास औद्योगिक क्लस्टर्स स्थापित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.
- बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं. एक्सप्रेस वे के आसपास औद्योगिक क्लस्टर्स स्थापित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.
- गोरखपुर पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना का निर्माण प्रगति पर है तथा दिसम्बर, 2022 तक 56 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है .
- मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 594 किमी0 लम्बे लगभग रूपये 36230 करोड़ लागत से बन रहे गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य प्रगति पर है.
- वित्तीय वर्ष 2023 2024 के बजट में झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे तथा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के प्रारम्भिक चरण हेतु 235 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
- बजट शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री ने विधानसभा में एक शायरी भी पढ़ी… मंजिलें लाख कठिन आएं गुजर जाऊंगा हौसले हार कर बैठूंगा तो मर जाऊंगा लाख रोकें ये अंधेरे मेरा रास्ता, लेकिन मैं जिधर जाऊंगा रोशनी ले जाऊंगा
- वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी में 7200 स्टार्ट अप काम कर रहे हैं. 40 हजार नए रोजगार देने का लक्ष्य है. किसान पेंशन योजना के लिए 7 हजार 248 करोड़ का प्रस्ताव है.
- उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि 2023-24 में विकास दर 19 फीसदी रहने का अनुमान है. अटल पेंशन योजना में उत्तर प्रदेश सबसे आगे हैं . बेरोजगारी दर घट कर 4.2 फीसदी हो गई है.
- उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं
- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव बजट सत्र में शामिल होने के लिए शेरवानी पहन कर पहुंचे हैं.
- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि ये बजट सभी के लिए खुशहाली लाने वाला होगा. उनका कहना है कि ये बजट उत्तर प्रदेश की जनता को खुश करने वाला और विपक्ष को निराश करने वाला बजट होगा .
बताया जा रहा है कि योगी सरकार बजट में रोजगार, क़ृषि, महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस कर सकती है. साथ ही कानून व्यवस्था को बेहतर करने और किसानों की आय को दोगुना करने पर जोर दिया जा सकता है.इससे पहले योगी सरकार ने मई माह मेँ वित्तीय वर्ष 2022-23 लिए 6 लाख करोड़ से अधिक का बजट लाया था . बजट में 39 हजार करोड़ की नई योजनाए शामिल थीं.
ये हो सकते हैं बड़े मुद्दे
- सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादों को भी किया जायेगा शामिल.
- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मेँ निवेश प्रस्तावो क़ो लागू करने के लिए बजट में होगी धन की व्यवस्था.
- संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान की सम्भावना.
- संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति बढ़ने की सम्भावना.
- जिलों में बन रहे मेडिकल कॉलेज और संसाधनों के लिए बजट की व्यवस्था.
- कौशल विकास के लिए बजट का प्रावधान.
- औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए निजी क्षेत्र के निवेशको को आर्थिक सहायता के लिए बजट की सम्भावना.
- धार्मिक एजेंडे क़ो गति देने के लिए बजट का प्रावधान.
- प्रमुख शहरों में विकास कार्यों के लिए आ सकता है बजट.
- किसानों को गन्ना भुगतान, मेट्रो परियोजनाओं, जेवर एयरपोर्ट, फ़िल्म सिटी और युवा कल्याण के लिए धन का होगा इंतजाम.
- प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के लिए भी बजट का होगा प्रावधान.
-
-