September 22, 2024

पाकिस्तान और जिन्ना का जिक्र करते हुए CM योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा-नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दी है. ऐसे में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि इस दैरान नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है. वहीं,  इन सबके साथ नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है. इस दौरान  सीएम योगी आदित्यनाथ  ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

दरअसल, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. ऐसे में उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए. वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है. वहीं, सीएम योगी और बीजेपी के नेता लगातार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को लेकर भी सवाल उठाते रहे हैं. नाहिद हसन को लेकर सपा, बीजेपी के निशाने पर रही है. इसके साथ ही  सपा कार्यकाल में कानून व्यवस्था को लेकर भी पार्टी सवाल उठाती रही है.

सीएम योगी गोरखपुर विधानसभा चुनाव से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आगामी विधानसभा चुनाव गोरखपुर निर्वाचन सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.  जहां अखिलेश यादव मैनपुरी की करहट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि राजनीतिक हल्कों के मुताबिक ये सीट अखिलेश के लिए काफी सुरक्षित मानी जा रही है. क्योंकि यहां पर यादव मतदाता बड़ी संख्या में हैं.

जानिए अखिलेश ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा था पाकिस्तान का दुश्मन भारत नहीं है. इस बयान पर संबित पात्रा ने कहा, ‘जिन्ना से जो प्रेम करे, वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे इनकार कर सकता है. वहीं, अखिलेश यादव को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. BJP पाकिस्तान को दुश्मन मानती है. जिन्ना को लेकर अखिलेश आए हैं. यह शर्मनाक है. अगर याकूब मेनन को फांसी ना होती तो वह भी समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी होता. अगर कसाब को फांसी न हुई होती तो वह सपा का स्टार प्रचारक होता. जिन्ना का नाम लेकर चुनाव में उतरे थे, अब पाकिस्तान तक पहुंच गए’.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com