योगी 28 को आयेंगे टनकपुर, धामी के समर्थन करेंगे सभा
देहरादून। उत्तराखण्ड के चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन के लिए भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को टनकपुर के दौरे पर आयेंगे। योगी यहां एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी सने सोमवार को चंपावत के विस्यज्यूला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये ये बात कही। उन्होंने कहा कि सीएम योगी 28 मई को टनकपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।