कृषि कल्याण मंत्री गणेश जोशी पर युवक ने की हमले की कोशिश, आरोपी पुलिस हिरासत में

ganesh 1

देहरादून। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी पर एक युवक ने हमला करने कोशिश की। जिस पर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। वाकिया देहरादून डाकरा बाजार का बताया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आरोपी युवक ने कई दुकानों में घुसकर सामान उठाया और कई लोगों के साथ मारपीट की। वहीं दुकान पर बैठे दुकानदारों पर वार कर दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे। हंगामा देख कैबिनेट मंत्री जोशी मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक ने उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया। जिसपर लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर डाली।

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक अपना नाम इमरान बता रहा है। जो उत्तराखंड से सटे यूपी के बिजनौर का रहने वाला है और मानसिक रूप से बीमार नजर आ रहा है।