राहुल गांधी ने दिल्ली प्रदूषण पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर ली चुटकी

0
RAHUL-GANDHI

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट के जरिए मोदी को निशाना पर लेते हुए कहा, ‘सीने में जलन, आंखों में तूफ़ान सा क्यों है। इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है. क्या बताएंगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों है?’

राहुल ने अपने ट्वीट में एक फिल्मी ग़ज़ल के शब्दों के जरिए से राजधानी और एनसीआर में फैले वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण आम आदमी को हो रही परेशानियों को बयां करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

राहुल गांधी ने ये शब्द दरअसल ‘गमन’ फिल्म के लिए लिखी गयी शहरयार की ग़ज़ल से लिये हैं। दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों वायु प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि वह सभी वर्गों के लिए एक भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। और अभी तक प्रधानमंत्री की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसी को ध्यान में रख कर राहुल ने ये ट्वीट किया है।

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधने के लिए शेरो-शायरी का सहारा लिया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed