लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मांगा समर्थन
केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना आगा रूही व मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात की।
आपको बता दें कि पांचवे चरण के मतदान में लखनऊ लोकसभा सीट पर छह मई को मतदान होना है। राजनाथ सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम और सपा की पूनम सिन्हा मैदान मे हैं।
गृहमंत्री समर्थन के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं। उनके साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद हैं।